हिम्तासर में रहस्यमयी मौतें : 15 भेड़ें और दो बकरियां दम तोड़ गईं, मौत के कारणों का नहीं चला पता

हिम्तासर में रहस्यमयी मौतें : 15 भेड़ें और दो बकरियां दम तोड़ गईं, मौत के कारणों का नहीं चला पता

नापासर पुलिस, पटवारी और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे, जांच जारी
खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र की रायसर ग्राम पंचायत के गांव हिम्तासर में शनिवार शाम को एक ही जगह पर 15 भेड़ें और 2 बकरियों की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना हिम्तासर के पास गाढ़वाला से हिम्तासर सड़क मार्ग पर स्थित एडवोकेट अनिल सिंह के कृषि कुएं पर घटित हुई, जिस पर मोहनराम जाट काश्तकारी करता है। बताया गया कि शाम करीब 6 बजे मोहनराम जाट के छोटे भाई का बेटा सोहनराम की भेड़-बकरियों की तबियत बिगडऩे लगी और देखते ही देखते 15 भेड़ें और 2 बकरियां मर गईं। पशुओं के मालिक सोहनलाल जाट ने इसकी सूचना ग्राम सरपंच महेंद्र मेघवाल सात बजे के करीब दी।

सरपंच मेघवाल ने नापासर थाना को रात्रि को करीब 9.15 बजे अवगत कराया, जिस पर हेड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की वीडियोग्राफी की। उन्होंने बताया कि रात अधिक होने के कारण अग्रिम कार्यवाही पशुपालक द्वारा रिपोर्ट देने के बाद रविवार सुबह की जाएगी।

इस दौरान हल्का पटवारी राकेश डूडी एवं पशु चिकित्सक डॉ. कमलेश भी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में भेड़-बकरियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम व अन्य जांच रविवार को की जाएगी।ग्रामीणों में फैली चिंता एक साथ इतने पशुओं की मौत से गांव में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द जांच कर कारण पता लगाने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |