
दिखी रहस्यमयी लाश, देखकर डर गए लोग





लिवरपूल इको की एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 फुट का एक रहस्यमयी जीव ब्रिटिश समुद्र तट एंसडेल पर दिखा. सबसे पहले 29 जुलाई को एक व्यक्ति को समुद्र तट पर यह बदबूदार शव मिला.रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने बताया कि उसके चार पैर थे, जो बहुत ही अजीब लग रहे थे. यह लगभग 15 फीट लंबा था और हर जगह हड्डियां चिपकी हुई थीं, उनमें से लगभग चार फीट लंबी स्टंक भी थी. शख्स ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि वह रहस्यमयी जीव को जन्म दे रहा था और उसी दौरान उसकी मौत हो गई. इस जीव की तस्वीरें एंसडेल द्वारा शेयर की गईं. देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेचुरल इंग्लैंड के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन आयलिफ ने इस मामले पर बताया कि जीव की पहचान नहीं हो पाई. उन्होंने भी कहा कि उस जीव की बॉडी बुरी तरह सड़ी हुई और मिट्टी से सनी हुई थी.


