वार्ड को आदर्श बनाना मेरा संकल्प: महापौर

वार्ड को आदर्श बनाना मेरा संकल्प: महापौर

बीकानेर। मैं केवल महापौर से पहले वार्ड 14 की पार्षद हूं। इसीलिए इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना मेरा संकल्प है। ये उद्गार महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने करणीनगर बी ब्लॉक के केशव उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि वे प्राथमिकता से अपने वार्ड की समस्याओं का निस्तारण करेगी और जो जिम्मेदारी मुझे वार्डवासियों ने दी। उस पर मैं निश्चित रूप से खरी उतरूंगी। इस दौरान भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आपके के कारण ही आज पूरे शहर की जिम्मेदारी भी सुशीला कंवर को मिली है और वे इसको निभाने में जरूर कामयाब होगी। आपकी ताकत के कारण ही सुशीला को शहर के प्रथम नागरिक होने का सौभाग्य मिला है,जिसके लिये आप साधूवाद के पात्र है। कार्यक्रम संयोजक किशोर सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व पार्षद नीलम जांगिड ने भी वार्ड में बहुत विकास करवाया। अब उसी तरह सुशीला कंवर से भी वार्डवासियों को विकास की आस है। कार्यक्रम के दौरान महापौर सुशीला कंवर,उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,पार्षद प्रमोद सिंह,पूर्व पार्षद नीलम जांगिड़,पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश बापेऊ का स्मृति चिन्ह देकर,शॉल और साफा पहनाकर व एक एक पौधा देकर सम्मान किया गया। इससे पहले किशोर सिंह राठौड़,अनिल पा ंडे,प्रहलाद राम गोयल,महेश खत्री द्वारा अतिथियों व सम्मानित जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |