
निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में आपसी विवाद,श्रमिकों ने की पत्थरबाजी,भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा मौके पर






नागौर। जिले के मुंडवा में निर्माणाधीन अंबुजा कंपनी के सीमेंट प्लांट में कार्यरत श्रमिकों में सोमवार सुबह हुए आपसी विवाद के बाद प्लांट परिसर में जमकर हंगामा और पत्थरबाजी की गई। इस दौरान बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने कुछ श्रमिकों की पिटाई भी कर दी। इससे भड़के सैकड़ों श्रमिकों द्वारा प्लांट परिसर में नारेबाजी और जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई।हंगामे की सुचना मिलते ही मुंडवा पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है और श्रमिकों से समझाइश करते हुए हालात काबू में करने के प्रयास किए। फिलहाल मौके पर एकबारगी शान्ति कायम हो गई है, पर तनाव अभी भी बना हुआ है।
प्लांट परिसर के ऑफिस में जमकर हुई तोडफ़ोड़
इस दौरान श्रमिकों ने प्लांट परिसर में बने कंपनी के ऑफिस में भी जमकर तोडफ़ोड़ की और पत्थरबाजी करते हुए ऑफिस गेट तोड़ दिया और कई खिड़कियों और दरवाजों के शीशे चकनाचूर कर दिए।


