Gold Silver

लडक़ी को गाड़ी में डालने और मारपीट के आरोपों में परस्पर मामले दर्ज

लडक़ी को गाड़ी में डालने और मारपीट के आरोपों में परस्पर मामले दर्ज
बीकानेर। नापासर थाने में दो पक्षों ने परस्पर आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास निवासी 30 वर्षीय भंवरलाल पुत्र लालाराम जाट ने नापासर निवासी चार भाई तोलाराम, रूपाराम, श्रवण व रामेश्वर पुत्रगण नानूराम जाट, नौरंगदेसर निवासी जयदयाल व देवीलाल सहित 4 अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी तोड़ डाली। गाड़ी में रखे 50 हजार रूपए नगदी और गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। वहीं दूसरी ओर 26 वर्षीय देवीलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी नौरंगदेसर ने मनोज व भंवरलाल पुत्र लालूराम जाट निवासी मोमासर बास, अशोक कुमार बाना, भागीरथ बाना, ओमप्रकाश बाना के खिलाफ 16 जुलाई की शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे करीब ढाणी में घुसकर परिवादी की बहन को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का आरोप लगाया। परिवादी के मामा के साथ मारपीट की तथा कैंपर गाड़ी को जान से मारने की नियत से पीछे दौड़ाने के आरोप लगाए है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेश कुमार को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26