Gold Silver

दो गुटों में मारपीट के परस्पर मुकदमे दर्ज, 9 लोग हुए थे घायल

दो गुटों में मारपीट के परस्पर मुकदमे दर्ज, 9 लोग हुए थे घायल

खुलासा न्यूज़। गंगाशहर इलाके में मंगलवार की रात सुजानदेसर के चांदमल बाग इलाके में दो गुटों मैं मारपीट के परस्पर केस दर्ज कराए गए हैं। शराब पीने के विवाद को लेकर मारपीट में महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए थे जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। एक पक्ष की ओर से झंवरलाल माली ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि आरोपी रोशन,अमरीश,संदीप,आशु दान उर्फ मधूसुदन सहित छह-सात अन्य ने लाठियों और सरियों से हमला किया। पुत्र हनुमान बीचबचाव के लिये आया तो उसे भी पीटा। जान बचाने के लिये हनुमान घर में घुस गया।

इस दौरान आरोपियों ने घर में घुस कर हनुमान पर हमला कर दिया और बीचबचाव करने आई परिवार की महिलाओं और बच्चों से मारपीट की। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से अमरीश शर्मा निवासी मधेपुरा बिहार ने बताया कि झंवरलाल और उसके लडक़े हनुमान व अन्य ने हॉकी,बेल्ट और फावड़े से हमला किया। बचने के लिये हम लोग गली में घुस गये जहां आरोपियों ने घेर लिया और हाथ पैर तोड़ दिये। पुलिस ने क्रॉस मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की है

Join Whatsapp 26