सरसों के रेट 50 रुपए तेज, चना 50 रुपए सस्ता, गेहूं में हल्का उछाल

सरसों के रेट 50 रुपए तेज, चना 50 रुपए सस्ता, गेहूं में हल्का उछाल

प्रदेश की मंडियों में जिंसों के भाव में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है। शनिवार को भी जयपुर मंडी में जिंसों के भाव स्थिर रहे। जोधपुर में रायड़ा 100 रुपए तेज रहा, बाकी जिंस स्थिर हैं। अलवर मंडी में सरसों 50 रुपए तेज रही। बाकी जिंसों के भाव स्थिर रहे। बीकानेर संभाग में गेहूं 5 रुपए तेज रहा। जौ में 100 रुपए की तेजी रही। चना 50 रुपए सस्ता रहा। सरसों के ऊपर के भाव में 40 रुपए की तेजी रही। ग्वार 150 रुपए सस्ती रही। कोटा मंडी में गेहूं व सोयाबीन 50-50 रुपए तेज रहा।

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1935 – 2300
जौ 2650-2921
चना 4150-4430
ग्वार 4850-5050
सरसों 5750-6341
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |