
सरस का दूध महंगा ,छाछ-लस्सी और दही की क़ीमतें यथावत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । जयपुर-दौसा के लोगों सरस का दूध महंगा मिलेगा। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें 22 जून शाम को होने वाली सप्लाई से लागू किए जाएंगे। हालांकि छाछ-लस्सी और दही की कीमतों को यथावत रखा है।
10 मार्च को जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया था। उस समय डेयरी प्रशासन ने सरकार की ओर से दूध की खरीद पर दिए जाने वाले अतिरिक्त बोनस में बढ़ोतरी करने पर कीमतों में इजाफा किया था। तब बजट सत्र चल रहा था। सरकार के दखल पर 10 दिन बाद ही डेयरी प्रशासन ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया था। अब करीब 3 महीने बाद डेयरी प्रशासन ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा करते हुए जनता को दी राहत को वापस ले लिया है।


