सरसों 150 रुपए तेज, जीरा 500 रुपए सस्ता, ग्वार में आई गिरावट, जानिए मंडियों के भाव

सरसों 150 रुपए तेज, जीरा 500 रुपए सस्ता, ग्वार में आई गिरावट, जानिए मंडियों के भाव

राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को तेजी रही। कई जिंसों के भाव में शनिवार के मुकाबले तेज उछाल देखने को मिला।  सोमवार को सरसों के भाव में 150 रुपए तक की तेजी रही। सरसों लूज 100 रुपए तेज रही। सरसों 42 प्रतिशत में 150 रुपए का उछाल आया। नागौर में जीरा 500 रुपए नीचे रहा। सौंप 500 रुपए तेज रही। जोधपुर में जिंसों के भाव स्थिर रहे। कोटा में सोयाबीन बीज 700 रुपए तेज रहा। जबकि धान में 200 रुपए तक की तेजी रही। पाली की सुमेरपुर मंडी में सरसों 200 रुपए तक तेज रही।

 

खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2025-2800
जौ 2700-2800
मक्का 2200-2600
बाजरा 2200-2300,
ज्वार 2200-3600
सरसों (42%) 6850, ,
सरसों 6400-6800
तारामीरा 5400-5441
अरंडी 7300-7376
चना 4200-4323, ,
मूंग 5000-6600,
उड़द 5500-6000
ग्वार 5000-5540
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |