
मुस्तफा ने काजी निजामुद्दीन से भेंट कर जताई दावेदारी






बीकानेर। काँग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा बाबूभाई ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु पार्टी प्रत्याशी चयन एवं संगठनात्मक एटिविटी का फीडबैक लेने जयपुर आए एआइसीसी संगठन सचिव राजस्थान सहप्रभारी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन से खासाकोठी में भेंट कर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के रूप में अवसर दिये जाने की मांग करते हुए गत लोकसभा एवं विधानसभा, स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी प्रत्याशीयों के समर्थन में निभाईं गई भूमिका, समीक्षा रिपोर्ट, अनुशंसाऐं सुपुर्द करने के साथ विगत 35 वर्षों में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने, संगठन की मजबूती के लिये जमीनीस्तर पर निभाई गयी जिमेदारी की जानकारी दी। मुस्तफा ने मांग की कि आगामी विधानसभा चुनाव मँे पार्टी की सरकार रिपीट करने के लिये वंचित रहे सैकिंड लाईन के नेता, नये चेहरों को प्रत्याशी बनाया जाये।


