[t4b-ticker]

आईपीओ लगाने से पहले यह विडियो जरूर देखें।

बीकानेर। आईआरएफसी- PSU कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार 18 जनवरी को खुला और निवेशकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी तक खुला रहेगा. IRFC के लिए 25-26 रुपये के प्राइस बैंड में 575 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकेंगे. इस प्रकार एक लॉट के लिए निवेशकों को 14950 रुपये निवेश करने होंगे। अलॉटमेंट के चांसेस को बढ़ाने के लिए अपने सभी फ़ैमिली मेंबर्स के नाम से एक एक एप्लिक्केशन जरूर लगाएं।

-video

Join Whatsapp