राजनीतिक नियुक्तियों में मुस्लिम समाज को मिले प्रतिनिधित्व,सीएम से मिलेंगे बीकानेर के नेता

राजनीतिक नियुक्तियों में मुस्लिम समाज को मिले प्रतिनिधित्व,सीएम से मिलेंगे बीकानेर के नेता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच बीकानेर में भी मुस्लिम समाज के नेताओं की बैठक हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट भवन में हुई। जिसमें मुस्लिम पृष्ठभूमि के मुस्लिम कांग्रेसजनों ने एक प्रस्ताव पारित कर बीकानेर के मुस्लिम समाज के नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। बैठक में यह भी तय किया गया कि सोमवार से एक प्रतिनिधिमंडल सीएम अशोक गहलोत,प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा,उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी,कन्हैयालाल झंवर,खाजूवाला विधायक गोविन्द चौहान,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद से जयपुर तथा राजस्थान प्रभारी अजय माकन से दिल्ली में मुलाकात कर अपनी मांगे रखेंगे। बैठक में पूर्व महापौर मकसूद अहमद,अब्दुल मजीद खोखर,हारून राठौड़,शब्बीर अहमद,एड सैयद अनवर,माशूक अहमद,इकबाल समेजा,सलीम भाटी,अनवर दाउदी,लियाकत अली,नसीम अहमद,उमरदराज खान,आजम अली कायमखानी,रमजान क च्छावा,शरीफ समेजा,महबूब अली रंगरेज,नासिर शहजाद,मेहराज खांन,जावेद पडिहार,अत्ता हुसैन,अनवर अजमेरी,शहाबूद्दीन भुट्टा,रहमत अली,अमजद अब्बासी,मोहम्मद फारूख,ताहिर हसन कादरी,अब्दुल वाहिद,यूनूस अली,अब्दुल रहमान लोदरा,मो हुसैन नागौरी,अशरफ अली उस्ता,मो इकबाल नागौरी,एड अजीज अहमद,पीर अमीन शाह,सैयद अख्तर,अब्दुल शकूर,अब्दुल अजीज,अकबर अली आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |