Gold Silver

राजस्थान की मुस्लिम विधायक ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

जयपुर में सोमवार को गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर सामने आई। कांग्रेस की मुस्लिम महिला विधायक (रामगढ़, अलवर) साफिया जुबैर खान ने आमेर क्षेत्र के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोमवार को राज्य सरकार के रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान यह सीन देखने को मिला। साफिया ने कहा- मैं सेकुलर इंसान हूं। सभी धर्मों का आदर करती हूं।देवस्थान विभाग की ओर से सावन के सोमवार के मौके पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के साथ कांग्रेसी विधायक साफिया, मीना कंवर, मनीषा पवार और जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेष गुर्जर भी मंदिर पहुंची थीं। जलाभिषेक शुरू हुआ तो हिंदू विधायकों के साथ मुस्लिम विधायक साफिया भी आगे आईं। उन्होंने भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। सबके साथ उन्होंने भी जलाभिषेक किया।

Join Whatsapp 26