
मुस्लिम महासभा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट की ऑक्सीजन मशीन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुस्लिम महासभा लूणकरणसर द्वारा एक ऑक्सीजन मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर को लूणकरणसर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख,थाना अधिकारी सुमन परिहार और सीएचसी प्रभारी डॉ रविंद पंवार और कोविड़ सेन्टर प्रभारी रेंवतराम गोदारा को सुपुर्द की। लूणकरणसर में सर्वप्रथम ऑक्सीजन मशीन मुस्लिम समुदाय द्वारा देने की घोषणा की गई थी । मगर मशीन पहुंचने में देरी के कारण आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुपुर्द की। जिससे अब और ज्यादा मरीजों को राहत मिलेगी।सीएचसी प्रभारी द्वारा मुस्लिम महासभा को एक और हाई पावर ऑक्सीजन मशीन के लिए बताया जिससे आगे आने वाले समय में मरीजों को और ज्यादा राहत प्रदान की जा सके। उसके लिए भी मुस्लिम समुदाय की सामाजिक संस्था मुस्लिम महासभा ने आगे बढ़कर आश्वासन दिया कि वह मशीन भी बहुत जल्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लुणकनसर में उपलब्ध करवा दी जाएगी।इस अवसर पर हारून कुरैशी, (अध्यक्ष शहर युवा कांग्रेस, लूणकरणसर) अमजद कुरैशी,सकील बहलीम, सन्नी पडि़हार, हंसराज आलवी, असलम मालिया, इम्तियाज सिंवल, सामाजिक कार्यकर्ता अमजद हुसैन ,बबलू काजी, खुशी मो0, इस्लाम पडि़हार, रुस्तम भाटी,अल्ताफ पडि़हार,शाहरुख खान ( पंच वार्ड 02 ), मुमताज मालिया,अनवर चौहान, लतीफ पडिहार आदि उपस्थित रहे। सीएचसी प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

