मुस्कान के हत्यारों का काला सच आया सामने - Khulasa Online

मुस्कान के हत्यारों का काला सच आया सामने

बीकानेर। मुस्कान की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को पीलीबंगा ले जाकर नहर में फेंकने की योजना थी। लेकिन, बीकानेर में जोधपुर बाईपास से गुजरते समय सुनसान और कचरे वाली जगह देखकर जोड़बीड़ में पटक कर फरार हो गए थे हत्यारे।

पुलिस को 15 जून को जोड़बीड़ एरिया में घड़सीसर अंडर ब्रिज से जयपुर- जोधपुर बाईपास पर बने पुल की ओर जाने वाली रोड पर सिर कटी लाश मिली जो जोधपुर निवासी मुस्कान की थी। लिव इन में रहने वाले जोधपुर निवासी विकास माल और संगीता ने कार में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। मुस्कान इन दोनों के साथ ही जोधपुर में रहती थी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मुस्कान की लाश पीलीबंगा ले जाकर नहर में फेंकने की योजना बनाई और कार में रवाना हो गए। इस दौरान बीकानेर में जयपुर- जोधपुर बाईपास से गुजरे तो उन्होंने जोड़बीड़ एरिया में सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोक ली। लाश को वहीं फेंकने का मन बना लिया।

पहचान छिपाने के लिए सिर काटा और फिर दोनों हाथ भी काट दिए। धड़ फेंककर जोधपुर निकल गए और वहां पांच बत्ती एरिया में गंदे नाले मे सिर और दोनों हाथ फेंक दिए थे। पुलिस ने गुरुवार को सिर और दोनों हाथ बरामद कर लिए थे। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से सिर व हाथों का पीएम कराया और अंगों का अंतिम संस्कार करा दिया। पुलिस ने विसरा लिया है। दोनों आरोपी रिमांड पर हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26