Gold Silver

व्यापारियों के हितैषी थे मुशरफ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष स्व घेवरचंद मुशरफ की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में अध्यक्ष रघुराजसिह राठौड़ ने कहा स्व.घेवर चंद जिंदादिल इंसान थे। वे अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उन्होंने सदैव संगठन व व्यवसायियों के हित में फैसले किये। एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में महिलाओं कामगारों की समस्याओं के समाधान एवं लायंस क्लब के द्वारा बहुत से रचनात्मक और धार्मिक आयोजन किए गए थे। जो कभी भुलाया नहीं जा सकते। श्रद्धांजलि सभा में सुभाष मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, उपाध्यक्ष हेतराम गौड़,संगठन सचिव ईश्वर चंद बोथरा, प्रवक्ता सोनू राज आसुदानी,शिवचरण शर्मा,सहसचिव राजेश गोयल,सुशील शर्मा,महावीर प्रजापत,श्रीकांत भंसाली,रोहित कच्छावा,वीरेंद्र भंसाली,जतिन यादव,गोविंद कच्छावा,सतीश पुरोहित आदि सदस्यों ने 2 मिनट मौन रखकर स्वर्गीय घेवर चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Join Whatsapp 26