50 रुपए के लिए कर दी हत्या: 15 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला

50 रुपए के लिए कर दी हत्या: 15 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला

15 साल के एक लड़के ने 22 साल के युवक की महज 50 रुपए उधारी नहीं चुकाने पर हत्या कर दी। मामला सूरतगढ़ के जैतसर कस्बे का है। 1 जून को कस्बे के रेलवे स्टेशन जीआरपी को एक युवक का शव मिला था। जीआरपी ने जांच की तो उसकी पहचान 4 जेएसडी के रहने वाले जयपाल उर्फ जयपुरिया (22) के रूप में हुई।

शनिवार को जीआरपी ने इसकी जांच की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। युवक की हत्या 15 साल के एक नाबालिग ने चाकू गोदकर की थी और शव को वहीं पटक कर भाग गया था।

जीआरपी पुलिस थाना श्रीगंगानगर के थानाधिकारी धर्मपाल लेघा ने बताया कि नाबालिग मुर्गीपालन का काम करता है। 1 जून को सवेरे उससे जयपाल ने 50 रुपए उधार लिए। शाम को जयपाल वापस उससे मिला तो 50 और मांगने लगा। जिस पर नाबालिग ने पहले सुबह के दिए हुए 50 रुपए चुकाने की बात कही। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।

इसी दौरान नाबालिग ने अपनी जेब से मुर्गियों के नाखून काटने वाला चाकू निकाला और जयपाल पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान वह खुद भी मामूली से घायल हो गया। मामले में जीआरपी दो दिन से जांच कर रही थी। जिसमें उसे नाबालिग के बारे में पता चला। जिस पर उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने हत्या करना कबूल कर लिया। जिसके बाद नाबालिब को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

जीआरपी के थानाधिकारी व उनकी टीम के कांस्टेबल धर्मपाल, अमरदीप, घनश्याम, लेखराम, राकेश, विमला ने जैतसर डेरा जमाया। वहीं स्थानीय पुलिस के हनुमान मीणा,रणवीर गोदारा, शरीफ खान द्वारा भी मामले में सहयोग प्रदान किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |