Gold Silver

सास-बहू की हत्या:घर में घुसकर दोनों पर धारदार हथियार से किया वार,

चुरू। जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित गांव सहजूसर में सोमवार रात डबल मर्डर का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर सास-बहू को मौत के घाट उतार दिया। पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आया, तब उसने आरोपी को भागते हुए देखा। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके से आरोपी का लोअर और एक चूड़ी मिली है।
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि हत्या के मामले में आज परिवार के शाहरुख खान को पूछताछ के लिए रतन नगर से राउंडअप किया गया है। पूछताछ के बाद स्थिति पूरी खुलकर सामने आएगी। संभावना जताई है कि लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच की जा रही है।
पहले सास फिर बहू पर किया हमला
सहजूसर गांव के एक घर में सास रहीशा बानो (45) अपनी बहू यासमीन (25) और पोता-पोतियों के साथ रहती थी। सास बरामदे में और बहू अपने बच्चों को लेकर कमरे में सो रही थी। तभी देर रात एक बदमाश घर में घुसा। उसने पहले बरामदे में सो रही सास पर हमला किया। फिर अंदर कमरे में गया और बहू से हाथापाई की। दोनों महिलाओं पर उसने धारदार हथियार से सीने, पीठ, पेट और कान के पास वार किया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26