Gold Silver

पत्नी को मनाने ससुराल आए पति की हत्या, सालों ने गोली मारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद पत्नी नाराज होकर पीहर चली गई। पति उसे मनाने ससुराल गया। वहां पत्नी और सालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। साले ने बंदूक से फायर कर दिया। गोली जीजा के सिर में लगी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मामला हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके का है। रावतसर पुलिस के अनुसार, रावतसर के निकट ग्राम पंचायत खेदासरी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच लहूलुहान पड़े शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वाला बलबीर (35) पुत्र मंगलाराम है। पुलिस के अनुसार, श्रीगंगानगर के चक अबोहरिया के रहने वाले बलवीर का उसकी पत्नी कोयली के साथ 6 दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। नाराज होकर वह अपने पीहर आ गई थी। पत्नी को मनाकर घर ले जाने के लिए बलवीर शनिवार को बाइक से ससुराल खेदासरी पहुंचा था। दोपहर करीब एक बजे बलबीर की अपनी पत्नी कोयली, साले कालूराम और शंकर बावरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान बलबीर के साले कालूराम ने घर में पड़ी अवैध बंदूक से फायर कर दिया। गोली सीधे बलबीर के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बलबीर (मृतक) के भाई रामकुमार पुत्र मंगलाराम बावरी मौके पर पहुंच गया है। परिजनों ने बलबीर के सालों के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दी है। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया शव सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, बलवीर की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उसके दो लड़के और दो लड़कियां हैं। सबसे बड़ी लड़की पंद्रह साल की है। बलबीर किसानों की खेती की रखवाली करके गुजर-बसर करता था।

Join Whatsapp 26