
खेत में काम कर रहे युवक की हत्या, हमलावरों ने अपने घर ले जाकर मारा, महिला से बात करने का आरोप






खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के खेत में काम कर रहे युवक की सोमवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक हमलावरों के परिवार की एक महिला से फोन पर बात करता था। इससे आरोपी नाराज थे। सोमवार रात खेत में काम करने के दौरान वे लोग उसे उठाकर ले गए और पास ही स्थित अपने घर ले जाकर हत्या कर दी।
अनूपगढ़ के बांडा निवासी रमेश कुमार पुत्र गणेशनाथ ने मामला दर्ज करवाया है। रमेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई दुलीचंद उर्फ निक्कू गांव सोलह एसजेएम में खेत में लगी सरसों की रखवाली करने गया था। इस दौरान गांव चौदह एसजेएम का कल्याणराम और विनोद उसे उठाकर अपने चौदह एसजेएम स्थित घर ले गए। पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुलीचंद के पड़ोसी धर्मपाल पुत्र बृजलाल ने इसकी सूचना रमेश कुमार को दी। इस पर रमेश और धर्मपाल गांव चौदह एसजेएम पहुंचे जहां दुलीचंद घायल हालत में पड़ा था। इस पर वे उसे समेजा अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर में सोमवार देर रात दुलीचंद की मौत हो गई।
महिला को फोन करता था युवक
मामले में रमेश कुमार ने कल्याणराम, विनोद, जोतराम, नरसिंह एक अन्य पुरुष और महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि दुलीचंद आरोपियों के परिवार की एक महिला से फोन पर बात करता था। इससे आरोपी नाराज थे और उन्होंने उसकी हत्या कर दी।


