बीकानेर: लाठी, थाप-मुक्कों से मारपीट कर युवक की हत्या - Khulasa Online

बीकानेर: लाठी, थाप-मुक्कों से मारपीट कर युवक की हत्या

बीकानेर: लाठी, थाप-मुक्कों से मारपीट कर युवक की हत्या

बीकानेर। जिले के कालू थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की लाठियों व थाप-मुक्कों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव पल्लू की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। देररात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि पल्लू के कुलचासर निवासी अरुण जाट गांव-ढाणियों से पिकअप गाड़ी में दूध कलेक्शन का काम करता है। वह सोमवार को खोडाला गांव के पास रामनारायण की ढाणी में दूध लेने गया। इस दौरान रामनारायण के परिजनों और उसके बीच में विवाद हो गया। इस पर रामनारायण के परिजनों ने अरुण के साथ लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की, जिससे वह अचेत हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवरान के मुताबिक प्रथमदृष्टया जांच में अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। अब मृतक के किसके साथ अवैध संबंध थे या और कुछ वजह है, यह जांच में स्पष्ट होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26