एक रुपए की ऊधार नहीं देने पर मर्डर, दो आरोपी राउंडअप

एक रुपए की ऊधार नहीं देने पर मर्डर, दो आरोपी राउंडअप

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर संभाग । हनुमानगढ़ जिले में एक रुपए की उधार नहीं देने पर 2 युवकों ने सिर में ईंट मारकर 1 व्यक्ति का मर्डर कर दिया। हमले में 2 लोग घायल हो गए, जिनको हनुमानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों युवकों को राउंडअप कर लिया है। यह पूरा मामला जिले के संगरिया कस्बे का है।

सीआई हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि विनोद कुमार (65) पुत्र रतनलाल लौहार निवासी वार्ड 30 संगरिया ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि मेरा भतीजा संदीप कुमार पुत्र देवीलाल कोर्ट रोड पर गुलमर्ग वैराइटी स्टोर के नाम से दुकान करता है। गुरुवार रात करीब 9:45 बजे मेरा भतीजा दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान 2 लड़के सुनील और रोहित उसकी दुकान पर आए और उन्होंने 1 रुपए की इलायची मांगी। इस पर मेरे भतीजे ने कहा कि इलायची नीचे दब गई है, कोई और सामान ले लो, तो उन्होंने कहा कि हमें तो इलायची ही चाहिए। इसके बाद संदीप ने इलायची निकालकर उनको दे दी, लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और मेरे भतीजे को गालियां देते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इतने में आसपास के 1-2 लोग वहां आ गए और उनको समझाकर भेज दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |