
बीकानेर संभाग: मौत के 2 महीने बाद हत्या का मामला दर्ज, भाई बोला- झगड़े के बाद डूबोकर मारा







श्रीगंगानगर। डिग्गी में डूबने से युवक की मौत के दो महीने पुराने मामले में मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसकी किसी ने झगड़े के बाद हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समेजा थाना क्षेत्र के गांव मोखमवाला में दो महीने पहले 14 मई को एक युवक पानी की डिग्गी में मृत मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आस-पास के लोगों से जानकारी ली। जांच में भेड़ पानी में चले जाने और उसे बचाने के लिए युवक के डिग्गी में डूबने की बात सामने आई थी। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी गई थी। अब मृतक के भाई गुरदास सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सीआई महावीर स्वामी ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उसके भाई का भेड़ चराने वाले रोहताश से झगड़ा हो गया था। इस दौरान रोहताश ने उसके भाई को पीटा और उसे डिग्गी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
