
कैमल फार्म रोड पर मिले शव के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका





खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित कैमल फार्म रोड़ पर मिले बिजली विभाग के कर्मचारी के शव के मामले में परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को परिवाद दिया है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम में गाड़ी चालक भुट्टों का बास निवासी अमीन अली बुधवार सुबह अपने घर से बाइक लेकर निकला था, देर अपरान्ह उसने अपनी बीवी को बदहवास हालात में कॉल कर बताया कि कुछ लोग मुझे जहर देकर मारने वाले है, इसलिये जल्दी से शिवबाड़ी पहुंचों। उसकी बीवी और परिजन जब शिवबाड़ी पहुंचे तो उन्हे पता चला कि अमीन अली कैमल फार्म रोड़ पर अचेत हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों अमीन अली को गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो अमीन अली बाइक नीचे गिरी हुई थी और वहां जहर की शीशी भी पड़ी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर मृतक की बाईक तथा जहर की शीशी को कब्जे में लेकर घटना से जुड़े साक्ष्य सबुत जुटाये। परिजनों ने संदेह जताया है कि अमीन अली को किन्ही अज्ञात लोगों ने जहर देकर मारा है। परिजनों ने हत्या के आरोप में व्यास कॉलोनी पुलिस को परिवाद भी दिया है। पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला संदिग्ध हालातों में मौत का होने के कारण पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है। सीआई व्यास कॉलोनी सुरेन्द्र पचार के अनुसार मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच हत्या के एंगल से की जा रही है।


