
बीकानेर: युवती की हत्या करने का आरोपी कालू खां इस जगह से गिरफ्तार





बीकानेर: युवती की हत्या करने का आरोपी कालू खां इस जगह से गिरफ्तार
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के नूरसर में युवती कशिश कुमारी की हत्या कर फरार हुए आरोपी कालू खां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामसर थाना एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि बिहार की रहने वाली कशिश कुमारी और नूरसर निवासी कालू खां की सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई। कालू खां के बहकावे में आकर कशिश अपने परिवार वालों को छोडक़र नूरसर में कालू खां के पास आ गई। दोनों साथ रहते थे। कालू खां ने कशिश पर बंदिशें बढ़ा दीं और प्रताड़ित करने लगा। 25 मई को कशिश मोबाइल पर रील्स देख रही थी।
इससे नाराज कालू खां ने उसे बेरहमी से पीटा और गला दबा कर हत्या कर दी। कशिश के परिजन उससे खफा थे, इसलिये हत्या की सूचना मिलने पर भी यहां नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। मौके से वारदात के साक्ष्य जुटाए। आरोपी कालू खां सूने खेतों में भेष बदल कर रहने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी भेष बदलकर पहुंची और रोही के एक खेत में उसे दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल रामनिवास धायल, हजारीराम, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार शामिल थे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



