
मुरलीधर में मिला भू्रण,फैली सनसनी,देखे विडियो






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी के F-1 की गली के अंदर पांचवे महीने के शिशु बालक मृत को फेंक कर चले गए। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने भ्रूण को उठाकर ले गई । इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग इक्कठे हो गए ओर इस घटन्स पर चिंता और दुख जताया।
https://youtu.be/PTlkLj_APy8
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम के मोर्चरी गई है। इस तरह से आये दिन भ्रूण मिलना एक चिंता का विषय है किस तरह से पाप बढ़ रहा है।


