मुरलीधर कॉलोनी में रात को रहता है दहशत का माहौल,आखिर क्या है माजरा,पढ़े पूरी खबर

मुरलीधर कॉलोनी में रात को रहता है दहशत का माहौल,आखिर क्या है माजरा,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनियों में शुमार रखने वाली मुरलीधर व्यास कॉलोनी में इन दिनों रात को दहशत के हालात रहते है। जिसकी बानगी यहां देर रात तक असामाजिक तत्वों के जमावड़े को देख कर लगाई जा सकती है। हालात यह है कि एक ओर तो जिला प्रशासन ने 10 बजे के बाद शहर में कफ्र्यू लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम आमजन से बदतमीजी की जाती है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। मंजर यह है कि क्षेत्र के वांशिदों द्वारा रात में अपने घरों के आगे टहलना भी भारी पड़ रहा है। जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में कॉलोनी में दिन-रात नशाखोरी व छेड़छाड़ की वारदातें आम हो गई है। जिसको लेकर वार्ड पार्षद सुधा आचार्य ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है। पार्षद ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारी बहन बेटिया रात के समय घर के पास पार्क तक में नहीं जा सकती क्योंकि पार्के मनचलों का अड्डा बन चुका है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मोहल्ले के एक साइड में नशे करने वाले व्यक्तियों का जमावाड़ा रहता है और ऐसे में उसी जगह भगवान शिव का मंदिर बना हुआ है। यहां कई युवक नशा करते है। जिनको मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। कई बार तो धमकी तक दी गई है। इसकी शिकायत करने पर कल मौके पर नयाशहर पुलिस पहुंची तो कुछ युवक भाग निकले वहीं एक की मोटरसाइकिल मौका स्थल पर हड़बड़ाहट में छूट गई। जिसे नयाशहर पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई। इसके बाद आज फिर से वहीं बाइक थाने से छूटने के बाद नशे में धूत युवकों ने मौहल्लेवासियों को गाड़ी पकड़वाने की बात को लेकर हिसाब चुकता करने की धमकी तक दे डाली।
पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग
पार्षद आचार्य ने पुलिस अधीक्षक को मुरलीधर क्षेत्र में त्यौहारी सीजन को देखते हुए गश्त बढ़ाने तथा पुलिस चौकी की स्थापना करने की मांग की है। ताकि आएं दिन होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके। साथ ही फरोर्ट से दौड़ रही मोटरसाईकिल चालकों पर अंकुश लगाने की पैरवी पत्र में की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |