Gold Silver

पालिका कार्मिकों ने बेशकीमती सरकारी भूमि की बन्दरबांट किया

बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रशासन शहरों के संग अभियान में बेशकीमती सरकारी भूमि की बन्दरबांट के आरोप जोर शोर से लग रहें हैं और ये आरोप खुद पालिका ने प्रमाणित मानते हुए अब भूमाफियाओं व उनका साथ देने वाले पालिका कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई में बताया कि नगरपालिका ईओ भवानी शंकर व्यास में बुधवार रात को थाने पहुंच कर भूमाफिया तौफीक बहलिम और नगरपालिका के बाबू नरेश तेजी, लेखाकार रवि जोगी, जेईएन भरत गौड़ के खिलाफ करोडों रुपए की भूमि का फर्जी पट्टा बना कर सरकार और पालिका को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। पालिका ईओ व्यास ने पुलिस को बताया कि सरदारशहर रोड के पूर्व में खसरा नम्बर 1067 में पालिका की नजूल सम्पति भूमि है और अभी तक वहां किसी का भी पट्टा पालिका द्वारा नहीं बनाया गया है और मौके पर से कई बार अतिक्रमण हटाए भी गए हैं। लेकिन गुप्त सूत्रों से पता चला कि वहां पर भूमाफिया तौफीक बहलिम ने 4805.76 वर्गमीटर करीब दो बीघा भूमि का फर्जी पट्टा बना लिया और उस पट्टे के आधार पर वह उस भूमि के टुकड़े कर महंगे दामों में बेच रहा है। पालिका प्रशासन ने अपने कार्यालय में इस पट्टे की जानकारी ली गई तो वहां इस पट्टे से सबंधित कोई रिकार्ड नही मिलने की जानकारी सामने आई। इस पर थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मुकदमे की जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26