
पालिका चुनाव:नोट देकर वोट खरीदने का आरोप,थाने का घेराव कर प्रदर्शन,देखे विडियो





वार्ड नं 9 के कांग्रेस प्रत्यासी ओम मूंधड़ा पर लगा आरोप
खुलासा न्यूज,बीकानेर। देशनोक पालिका चुनाव को लेकर रविवार शाम को धनबल से मतदान प्रभावित करने का मामला सामने आया है।वार्ड नं 9 से कांग्रेस प्रत्यासी ओम मूंधड़ा को वार्ड में वोटर को नगद बांटते हुए लोगो ने देख लिया।लाभार्थी मनोज उपाध्याय ने वार्डवासियों के सामने ओम मूंधड़ा की करतूत का पर्दाफाश कर दिया।मामला उजागर होते ही भाजपा प्रत्याशी भंवरलाल ,मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व प्रभारी मनीष व जितेंद्र राजवी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने देशनोक पालिका व थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया।पालिका के सामने भाजपाइयों ने कांग्रेस मुर्दाबाद व ओम मूंधड़ा मुर्दाबाद के नारे लगाए।मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चारण ने पालिका अधिशाषी अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के अनुसार कांग्रेस प्रत्यासी ओम प्रकाश मूंधड़ा द्वारा खुल्लेआम वार्ड 9 में रुपए बांटे जा रहे है।ज्ञापन में मूंधड़ा द्वारा बांटे जा रुपए के बाबत नाम सहित जानकारी दी गई है। साथ ही भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उचित कार्यवाही नही हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।मामला उग्र होने की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस ने मौके पर जाप्ता तैनात कर दिया।
https://youtu.be/BoqksDmTFro

