5 लाख रुपए की रिश्वतके मामले नगरपालिका का एलडीसी गिरफ्तार,

5 लाख रुपए की रिश्वतके मामले नगरपालिका का एलडीसी गिरफ्तार,

नागौर। जिले के मेड़ता शहर में एक कॉम्प्लेक्स बना रहे व्यक्ति से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एक दिन पहले जयपुर ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए मेड़ता नगरपालिका के LDC पवन शर्मा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार एलडीसी पवन शर्मा को आज अजमेर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसीबी की टीम मामले में नगरपालिका ईओ से भी पूछताछ करेगी। जिनकी पोस्टिंग जोधपुर में है। वो फिलहाल ऑफिस से अनुपस्थित बताए जा रहे हैं।जयपुर ACB के ASP पुष्पेंद्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता निवासी परिवादी रविंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि मेड़ता शहर में उनके निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को रुकवाने के लिए नगरपालिका में शिकायतें करवाई गई थी। इसके बाद निर्माण पूरा होने तक नगरपालिका के कर्मचारी उससे रिश्वत मांगते रहे। परिवादी ने मोबाइल पर हुई बात की सभी रिकॉर्डिंग को परिवाद के साथ प्रस्तुत भी किया। इसके बाद सोमवार को ACB ADG दिनेश एमएन ने कार्रवाई के लिए टीम भेजी थी। टीम ने यहां नगरपालिका के LDC पवन शर्मा को हिरासत में ले लिया और देर शाम गिरफ्तार कर अजमेर ले गई।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |