Gold Silver

जस्सूसर गेट बाहर रांकावत भवन के सामने मृत पड़ा मिला निगम कर्मचारी, देखे खबर

जस्सूसर गेट बाहर रांकावत भवन के सामने मृत पड़ा मिला निगम कर्मचारी, देखे खबर

बीकानेर,20 जून। युवक का शव मिलने की खबर सामने आयी है। खबर फैलने के साथ ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। यह शव नयाशहर थाना क्षेत्र में मिला है। जहां पर रांकावत भवन के आगे चौकी पर यह शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही जागरूक नागरिक ओर पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार यह शव मुकेश वाल्मीकि का है जो कि सफाई कर्मचारी है। मौत के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26