प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर तक होंगे निकाय चुनाव : मंत्री खर्रा

प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर तक होंगे निकाय चुनाव : मंत्री खर्रा

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर तक नगर निकाय के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि अभी सीमांकन और पुनर्गठन का काम चल रहा हैं। हम जुलाई माह में काम पूरा कर लेंगे। अगस्त में मतदाता सूची के लिए निर्वाचन विभाग को लिख देंगे। उसके बाद हम उम्मीद करते है कि निर्वाचन विभाग अक्टूबर-नवम्बर तक चुनाव करवा लेगा। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में वन स्टेट वन इलेक्शन की तर्ज पर सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ करवाएंगे।

खर्रा ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के आधार पर जयपुर, कोटा और जोधपुर में नगर निगम के दो टुकड़े किए थे। लेकिन अब हमने सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया है कि हम इन्हें एक करेंगे। इसमें अगर उन्हें तकलीफ हो रही है तो इस तकलीफ का हमारे पास कोई इलाज नहीं हैं। इसके लिए वो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।

हम तो जितनी भी बात करते है खुलकर करते हैं- खर्रा
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि डोटासरा जिन्हें अपना सर्वोच्च नेता मानते हैं। उनके अधीन एक अधिकारी कई बार कह चुके है कि खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) ने फोन टेपिंग की टेप मुझे दी थी और मैने उसे मीडिया को दी थी। तो डोटासरा अपने जमाने की बात कर रहे होंगे।
हमारे यहां तो ऐसा कुछ नहीं हो रहा हैं। हम तो जितनी भी बात करते है खुलकर करते हैं। कोई भी सुने क्योंकि हम ऐसी कोई बात करते ही नहीं है। जिससे हमारी पार्टी और सरकार को नीचा देखना पड़े।

दरअसल डोटासरा ने आज कहा था कि हमने सुना है कि मुख्यमंत्री और मंत्री कहते है कि हमें डायरेक्ट कॉल मत किया करो। मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं। आप समझ सकते हैं, ऐसे में प्रदेश का क्या हाल होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |