नगर निगम की टीम ने आज इन इलाको मे तोड़े अतिक्रमण, देखे

नगर निगम की टीम ने आज इन इलाको मे तोड़े अतिक्रमण, देखे

बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण तोडऩे का अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। आंबेडकर सर्किल पर मारवाड़ अस्पताल के आगे बनी चौकी को भी तोड़ दिया गया है। खास बात ये है कि इसे तुड़वाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद मौके पर पहुंचे। अंबेडकर सर्किल से पब्लिक पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी इस अस्पताल ने सरकारी जमीन पर करीब 10 फीट की चौकी बना दी, जहां आम वाहन नहीं चल सकते थे, कोई अपना वाहन भी नहीं खड़ा कर सकता था। ऐसे में इसे तोडऩे के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद संभागीय आयुक्त भी मौके पर आ गए।
आगे भी टूटेंगे कब्जे
आंबेडकर सर्किल के आसपास कब्जे करने वाले दुकानदारों को अब कब्जे हटाने होंगे। यहां जल्द ही जेसीबी चलने वाली है। तुलसी सर्किल पर भी कब्जे तोड़े जाएंगे, इसके साथ ही एक्सरे गली में भी कब्जे हटाने की तैयारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |