Gold Silver

इस दिन होगी नगर निगम की साधारण सभा, पारित होगा बजट, महापौर का घेराव संभव

खुलासा न्यूज बीकानेर। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 14 फरवरी को आयोजित होगी। इस बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए बजट पारित होगा। साथ ही नगर निगम से जुड़े अन्य कार्यों पर भी निगम की मुहर लगाई जाएगी। नगर निगम की पिछली बैठक एक साल पहले 13 फरवरी 23 को ही आयोजित हुई थी। नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के सभागार में दोपहर 12:15 बजे बैठक शुरू होगी। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट अनुमान तथा अन्य संशोधित एवं पुनर्विनियोजन वित्तीय प्रस्तावों पर विचार विमर्श व पारित किये जाएंगे। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित बजट पेश करेगी। इसके साथ ही पिछले साल जिन कार्यों की स्वीकृति ली गई थी, उनकी समीक्षा भी होगी। दरअसल, सफाई के मामले में बीकानेर नगर निगम की रैंकिंग गिरने के मामले में एक बार फिर महापौर का घेराव हो सकता है। पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से जारी रैंकिंग में बीकानेर का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। ऐसे में कांग्रेस पार्षद पहले से हमलावर हैं। ऐसे में निगम की बैठक में ये मुद्दा उठ सकता है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्षद कई मुद्दों पर भाजपा बोर्ड को घेरने का प्रयास करेंगे। वार्डों में समय पर सफाई नहीं होने और रोड लाइट की व्यवस्था दुरुस्त् नहीं होने के मामले में भी पार्षदों का आक्रोश खुलकर सामने आ सकता है। बता दें कि बीकानेर नगर निगम में वर्तमान बोर्ड का ये अंतिम बजट होगा। इसके बाद निगम के चुनाव होने हैं, ऐसे में नया बजट नया बोर्ड ही रखेगा। फिलहाल नगर निगम महापौर सुशीला कंवर के लिए ये साल चुनौतीपूर्ण हैं, जिसमें उन्हें अपनी क्षमताओं को साबित करना है।

Join Whatsapp 26