
अवैध रूप से लगे विज्ञापन बैनर, लेक्स और पोस्टर का नगर निगम करवाएगा सर्वे




अवैध रूप से लगे विज्ञापन बैनर, लेक्स और पोस्टर का नगर निगम करवाएगा सर्वे
बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगे विज्ञापन बैनर, लेक्स और पोस्टर आदि का सर्वे होगा। निगम ऐसे अवैध विज्ञापनों की फोटो सहित सूची तैयार करेगा व सूची अनुसार नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस संबंध में निगम आयुक्त की ओर से निगम के स्वच्छता निरीक्षकों को राजस्थान संपत्ति विरुपण अधिनियम 2006 की धारा 3 के तहत कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार निजी भूखण्डों, भवनों, सरकारी संपत्तियों, सार्वजनिक स्थानों, विद्युत पोल, पार्कों की दीवारों, सडक़ भू पट्टी में प्रदर्शित किए जा रहे बैनर, लेक्स, पोस्टर आदि का सर्वे कर सूची तैयार की जाए। तैयार सूची को संबंधित अवैध रुप से प्रदर्शित विज्ञापन की फोटो के साथ निगम की अन्य राजस्व शाखा में प्रेषित किए जाएगें, ताकि अधिनियम के तहत आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
बड़ी संख्या में अवैध विज्ञापन प्रदर्शन, हो रहा राजस्व का नुकसान
नगर निगम को अन्य राजस्व मद में हर साल विज्ञापन प्रदर्शन मद से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है। शहर में बड़ी संया में बिना नगर निगम की अनुमति के बड़ी संया में जगह-जगह बैनर, लेक्स और पोस्टर के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित किए जा रहे है। इनसे निगम को हर साल राजस्व का नुकसान हो रहा है। निगम प्रशासन ने अवैध विज्ञापनों के प्रदर्शनों पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू की है।




