
नगर निगम की टैक्सी ने दो महिलाओं को मारी टक्कर,लापरवाही के आरोप





खुलासा न्यूज,बीकानेर। महिलाओं को नगर निगम की कचरा सग्रहण टीम की टैक्सी द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में कोतवाली थाना क्षेत्र के छबीली घाटी में रहने वाले राकेश डागा ने टैक्सी नम्बर आरजे-07-जीडी-5025 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एसबीआई बैंक के सामने नोखा रोड़ पर 28 नवम्बर की दोपहर को सवा दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी भाभी व उसकी माँ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की कचरा सग्रहंण करने वाली टैक्सी के चालक ने तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोना घायल हो गए है। जिनका इलाज पीबीएम में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |