
नगर निगम कर्मचारी डेढ़ माह से लापता पुलिस व लापता के रिश्तेदार ढूंढ रहे है, नहीं मिला सुराग





बीकानेर। नगर निगम बीकानेर का कर्मचारी 45 वर्षीय फतेह चंद वाल्मीकि डेढ़ माह से लापता है। लापता की गुमशुदगी रिपोर्ट नया
शहर थाने में दर्ज है। नया शहर थाना पुलिस व लापता के परिजन विभिन्न स्थानों पर जाकर, सोशल मीडिया व मोबाइल के माध्यम से तलाश कर रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है। एम.एम.ग्राउंड के पास रहने वाली लापता की पत्नी श्रीमती सुमन ने नया शहर थाने में दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट में बताया कि 3 सितबर 2023 को वे बैंक से पैसा निकालने का कह कर घर से निकले थे, उसके बाद डेढ़ माह हो गए उनका पता नहीं चला है। सभी रिश्तेदारों, बीकानेर से रामदेवरा तक सभी थानों में लापता की सूचना दी गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता निरन्तर बढ़ रही है। गुमशुदा के श्वसुर सांवर लाल वाल्मीकि ने बताया कि उनके दोहिते यानि फतेहचंद के इकलौते 16 वर्षीय पुत्र भरत कुमार का निधन दो वर्ष पूर्व डेंगूं से निधन होने के कारण वे शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए थे। हाल ही उनका पी.बी.एम. में भर्ती करवाकर ईलाज करवा गया था, जिससे वे काफी ठीक हो गए लेकिन शारीरिक कमजोरी गुमशुदगी के दिन से पूर्व तक थी


