नगर निगम और जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में लेंगे पानी के नमूने, टीमें बनाई

नगर निगम और जलदाय विभाग शहरी क्षेत्र में लेंगे पानी के नमूने, टीमें बनाई

बीकानेर। मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम और स्वच्छता के मद्देनजर नगर निगम और जलदाय विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में पेयजल के नमूने लिए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार शुक्रवार से सात दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दोनों विभागों द्वारा टीमों का गठन किया गया है। निगम के स्वच्छता निरीक्षकों को अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने वाले पेयजल के नमूनों के लिए जलदाय विभाग से समन्वय करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन लिए जाने वाले नमूनों की न्यूनतम समय में जांच करने तथा इसकी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। किसी प्रकार की अशुद्धता पाई जाने पर आवश्यक कार्यवाही भी प्राथमिकता से करनी होगी। जिला कलेक्टर ने दोनों विभागों को गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि मौसमी बीमारियों के प्रति भी आमजन को जागरूक किया जाए। निगम उपायुक्त कुलराज मीणा को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |