Gold Silver

नगर निगम कमिश्नर की कार ने बच्चे को कुचला, मां के सामने गई बेटे की जान

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। अजमेर में नगर निगम कमिश्नर की कार की टक्कर से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के मदार गेट पर गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। बच्चा सड़क किनारे मां के पास बैठा हुआ था। कार बच्चे को कुचलती हुई निकल गई। गंभीर घायल बच्चे को मां और आसपास के लोग जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक अजमल (13) पुत्र शमसुद्दीन की मां की शिकायत पर पुलिस ने कमिश्नर की कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के समय निगम कमिश्नर कार में नहीं थे। लखनऊ (यूपी) निवासी अजमल अपनी मां के साथ अजमेर में रहता था। उसकी मां यहां मजदूरी करती है।

पुलिस के अनुसार, नगर निगम की साधारण सभा में लंच के बाद नगर निगम कमिश्नर देशल दान करीब तीन बजे कार में वापस आए। ड्राइवर ने गांधी भवन के बाहर कमिश्नर को उतारा। इसके बाद ड्राइवर कार को मदार गेट से घुमाकर वापस ला रहा था, इसी दौरान मासूम चपेट में आ गया। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव उसकी मां को सौंप दिया गया। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार जब्त कर जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26