हादसे के बाद एक्टिव हुआ नगर निगम प्रशासन, जर्जर मकानों के लिए सर्वे शुरू, अब तक पांच जर्जर मकानों को किया जमीदोज

हादसे के बाद एक्टिव हुआ नगर निगम प्रशासन, जर्जर मकानों के लिए सर्वे शुरू, अब तक पांच जर्जर मकानों को किया जमीदोज

बीकानेर। झालावाड़ के एक सरकारी में हुए हादसे के बाद तथा शहर में लगातार जर्जर मकानों ढह जाने की घटनाएं सामने आने के बाद आखिरकार नगर निगम प्रशासन ने धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार निगम की टीम ने शहर में 125 जर्जर इमारतें, मकान अन्य भवन चिन्हित किए है, जिन पर कार्यवाही की जानी है। इस कार्यवाही के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया है, जिसमें पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है। जिनकी निगरानी आयुक्त मयंक मनीष और उपायुक्त यशपाल आहूजा द्वारा की जा रही है।

 

इन टीमों ने शहर के अंदरूनी हिस्से व संवेदनशील क्षेत्रों में पांच जर्जर मकानों को गिराकर जमींदोज करवाया गया है। साथ ही संदिग्ध व कमजोर इमारतों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। हालांकि यह समय नोटिस देने का नहीं है, बल्कि सीधे कार्यवाही करने का है। क्योंकि नोटिस पूर्व में कई बार दिए जा चुके हैं, परंतु संबंधित मालिक द्वारा उसे जमीदोज करने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं, निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में जर्जर भवन है तो उसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दें, जिससे जनहानि की आशंका से बचा जा सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |