धीरे धीरे बढऩे लगा है मूंड का कुनबा अब ये पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

धीरे धीरे बढऩे लगा है मूंड का कुनबा अब ये पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के अब चंद दिन ही बाकी रह गये है लेकिन अभी भी कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी से दूसरी पार्टी जाने आने का सिलसिला जारी है। कोई भाजपा छोडक़र कांग्रेस मेंजा रहा है तो कोई कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में शामिल रहे है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के लूणकरनसर तहसील में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूंड के समर्थन में भाजपा को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए जिसमें इस दौरान अर्जुनसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगतू राम मेघवाल, पूर्व विधायक मनीराम सियाग, भगीरथ जी मेघवाल (बडेरण), रेवंतराम जी मेघवाल(बडेरण), रतिराम जी मेघवाल (बडेरण), मघाराम जी धतरवाल (बडेरण) जी समेत सभी लोगों का कांग्रेस के विशाल परिवार में स्वागत किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के समर्थन से हम लूणकरणसर में विकास का नया अध्याय लिखेंगे।

Join Whatsapp 26