Gold Silver

मुंबई ने IPL 2025 में पहला मैच जीता, कोलकाता को 8 विकेट से हराया

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 117 रन का टारगेट 12.5 ओवर में चेज कर लिया। रायन रिकेलटन 62 और सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। रोहित शर्मा ने 13 और विल जैक्स ने 16 रन बनाए। रसेल को 2 विकेट मिले। वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। MI से डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 4 विकेट लिए। वे डेब्यू IPL मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। कोलकाता से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 और रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए।

Join Whatsapp 26