
मुंबई-राजस्थान मैच बारिश के कारण रुका, मुंबई ने 180 रन का टारगेट दिया






मुंबई-राजस्थान मैच बारिश के कारण रुका, मुंबई ने 180 रन का टारगेट दिया
खुलासा न्यूज़। मुंबई इंडियंस ने IPL-2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 180 रन का टारगेट दिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 6 ओवर में बिना नुकसान के 61 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। फिलहाल, मैच बारिश के कारण रुका हुआ है। MI से तिलक वर्मा ने 45 बॉल पर 3 छक्कों से सजी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि नेहल वाधेरा 49 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नबी ने 23 रन का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने नबी को को पवेलियन भेजा, इसी के साथ उन्होंने IPL में 200 विकेट पूरे कर लिए। दूसरी ओर बोल्ट ने टी-20 करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।


