Gold Silver

सावन के चौथे सोमवार को मुक्तेश्वर मंदिर में होगा सहस्त्र घट

खुलासा न्यूज जैसलमेर संवादाता महेंद्र सिंह। राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं हनुमान टेन्ट हाऊस संयुक्त के तत्वाधान में स्थानीय मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में कुशल पाठियो द्वारा सावन के चतुर्थ सोमवार 12-08-24 को भव्य सहस्त्र घट का आयोजन तथा सांय को आकर्षक श्रृंगार, महाआरती एवं भण्डारा का कार्यक्रम होगा। महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ एस के दुबे ने बताया कि चौथे सोमवार को मंदिर में सहस्त्र घट में पुष्कर से विशेष रूप से मंगाए जा रहे पुष्पों से महादेव जी का श्रृंगार होगा एवं इसके साथ साथ रामसुख दास जी महाराज द्वारा रचित धार्मिक पुस्तक साधन निधि एवम गीता प्रेस की पुस्तकों का निशुल्क वितरण,ब्राह्मण महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी पी दाधीच, कमलेश छंगाणी , महिला शाखा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश मंत्री कृष्णा केवलिया,आर्ट एंड क्राफ्ट प्रभारी प्रेमलता दाधीच,जिला अध्यक्ष वंदना जगाणी,जिला मंत्री आर सी व्यास के द्वारा धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

महासभा के उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा ने सभी भक्तो से भव्य आयोजन का एंव दर्शन लाभ लेने का आग्रह किया है।

Join Whatsapp 26