
मुक्ता प्रसाद में लगेगा निशुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप शिविर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ता प्रसाद छ: नम्बर स्थित पेट्स वल्र्ड में शनिवार व रविवार को नि:शुल्क पेट्स हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डॉग्स तथा कैट्स का स्वास्थ्य जाँच, एंटीरेबीज टीकाकरण, डीवर्मर वितरण, एंटीटिक उपचार बिना किसी शुल्क के किया जायेगा। शिविर का संचालन डॉ. क्षितिज गोस्वामी तथा डॉ. जाग्रति श्रीवास्तव करेंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से सांय 7 बजे तक रहेगा।


