Gold Silver

दो दिनों में थाने में चार मामले भी दर्ज:मुक्ता प्रसाद थाने का उद्घाटन आज

बीकानेर। शहर के 12वें थाने ‘मुक्ता प्रसाद’ का उद्घाटन शनिवार को होगा। उद्घाटन से पहले बीते दो दिनों में थाने में चार मामले भी दर्ज हो चुके हैं। जिसमें हत्या, हथियार बरामद और बाइक चोरी के केस हैं। थाने की जिम्मेदारी एसएचओ अरविंद भारद्वाज को मिली है। भारद्वाज इससे पहले व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, कोटगेट और महिला थाने के एसएचओ रह चुके हैं। बजट घोषणा में स्वीकृत मुक्ता प्रसाद थाने को शुरू करने के बाद उन्हें मानव तस्करी प्रकोष्ठ से नए थाने के एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। भारद्वाज ने बताया कि मुक्ता प्रसाद थाने का परिसीमन तय करने के साथ ही एक एसएचओ सहित एक एसआई, चार एएसआई, आठ हेड कांस्टेबल और बीस कांस्टेबल मिले हैं। उल्लेखनीय है कि मुक्ता प्रसाद थाना बनने के बाद अब जिले में कुल थानों की संख्या 31 हो चुकी है। शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन : मुक्ता प्रसाद थाने का उद्घाटन शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला करेंगे। इस अवसर पर आइजी ओम प्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम, कमिश्नर नीरज के पवन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Join Whatsapp 26