
मुखर्जी का निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर अनेक जनों ने श्रद्वाजंलि प्रदान की। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की। प्रो. विनोद कुमार सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की। दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी ने सूरी विद्यासागर कॉलेज में अध्ययन किया। उन्होंने राजनीति विज्ञान व इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि एवं उसके पश्चात् एल एल.बी. की उपाधि प्राप्त की। मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पूर्व अनेक पदों पर रहते हुए देश की सेवा की,उनके निधन पर पूरा देश शोक संतप्त है। मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धाजंलि पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनवर अजमेरी ने कहा। देश ने एक महान हस्ती खो दी है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है । उन्होंने अपने पद पर रहकर सराहनीय निर्णय लिए जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा ।भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं देश ने अपना एक अमूल्य रत्न खो दिया पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि देश ने महान समाजसेवी, शिक्षाविद एवं कुशल शासक खो दिया है प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक प्रगट करते हुए महामंत्री मोहन सुराणा,अनिल शुक्ला, नरेश नायक ने कहा है कि प्रणव मुखर्जी के निधन से एक युग का अंत हो गया है वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।


