बीकानेर पंचायत समिति के 30 वर्षीय कर्मचारी की मौत, श्वास में थी तकलीफ

बीकानेर पंचायत समिति के 30 वर्षीय कर्मचारी की मौत, श्वास में थी तकलीफ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर  पंचायत समिति  के  सविदा  कम्प्यूटर ऑपरेटर जमील अहमद उम्र 33 वषॅ का आज सोमवार  को उनका निधन हो गया है । जमील अहमद  एक हंसमुख सरल सभाव के आदमी थे ।  जानकारी  के अनुसार जमील अहमद  पठान को उनकी तबीयत  खराब होने पर पहले पीबीएम में बाद निजी अस्पताल ईलाज के दौरान उनका  निधन हो गया  उनके फेफड़ों  पानी भरने तथा श्वास की तकलीफ होने के कारण उनका निधन हो गया । पंचायत समिति  मे  12 साल काम करने का पुराना अनुभव  रहा है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी भौमसिह ईनदा अतिरिक्त विकास अधिकारी घरमचद गोविदसिह भाटी राजेश मीणा राजेनदप्रसाद स्वामी  चुनीलाल  मुकेश आहूजा अनीता खत्री रामेशवरलाल बेनीबाल हिमांशु मेहता शालनी,  गुप्ता   ममता मेहरा रामनिवास  विशनोई रामनिवास सिहाग कृष्ण  कन्हैया पुरोहित सुमित्रा छविप्रिया मोदी ललित मूँलसिह सने हलता सोनी जितेंद्र  छगाणी मदन लाल सिहाग, सुनील रमावत दलीप महला आदि पंचायत समिति  के अधिकारी एव  सविदाकर्मी जमील अहमद के निधन पर सभी ने शोकसवेदना प्रगट की है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |