Gold Silver

ढोंगी बाबा के चंगुल में फंसी MSC पास युवती, Husband से झगड़ा  हुआ तो तपस्वी ने भांग खिलाया फिर Rap

जयपुर: खुद को भगवान बताकर दुष्कर्म करने वाले तपस्वी बाबा की जमानत याचिका (Bail Plea) खारिज हो चुकी है. तपस्वी बाबा (Ascetic Baba) को भांकरोटा पुलिस ने 4 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. फिलहाल बाबा जेल में है. तपस्वी बाबा महिलाओं को आश्रम में बुलाता और दावा करता था कि मैं ही भगवान हूं, तुम मेरी सेवा करो. सब कुछ गुरु को समर्पण कर दो। दैनिक भास्कर ने बाबा के आश्रम में जाने वाली पीड़िता से बात की. नाम और पहचान नहीं छापने की शर्त पर पीड़िता ने बाबा की पोल खोली.

पति-पत्नी के बीच हुआ घरेलू विवाद, बाबा बोला रात को भी रुको:
बिंदायका की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति से घरेलू विवाद हो गया था. उसने MSC (IT) की है. उसे एक परिचित युवती ने बाबा के पास आश्रम में जाने की बात कही. आश्रम में बाबा ने कहा कि सब समाधान हो जाएगा. वह आश्रम (Hermitage) में जाने लगी. साल भर सब सही चलता रहा. वह दिन में ही अक्सर आश्रम में जाती थी. तब बाबा ने उसे कहा कि रात को आश्रम में रुक कर सेवा किया करो. वह रात को भी आश्रम में रुकने लग गई. उसने रात को देखा कि कुछ महिलाएं अलग से बाबा के पास ऊपर बने कमरे में जाती हैं.

सेवा करने पर ही प्रसाद मिलेगा:
बाबा की सेविका (Servant) ने पीड़िता को कहा कि आज तुम्हें बाबा की सेवा करने चलना है. वह रात को अन्य महिलाओं के साथ गई. वहां पर महिलाएं बाबा के हाथ-पैर व सिर को दबा रही थीं. उसने भी बाबा के पैर दबाए. बाबा ने बोला कि सेवा करने पर ही प्रसाद मिलता है. दूसरे दिन फिर से उसे बाबा के पास ले गए. बाबा के हाथ-पैर दबाए. तीसरे दिन भी रात को उसे बाबा के पास ले गए. लगातार तीन दिन तक उसे रात के समय बाबा के पास सेविकाएं ले जाती रही.

कपड़े उतारने को कहा:
पीड़िता ने बताया कि बाबा के पास चौथे दिन उसे रात को ले जाया गया. वहां पर कोई नहीं था. तब बाबा के हाथ-पैर दबाने लग गई. बाबा ने उसे कहा कि कपड़े उतारो. पीड़िता चुप हो गई और कुछ नहीं बोली. तब बाबा ने उसे दोबारा से कहा तो वह भाग कर बाबा के कमरे से नीचे आने लगी. बाबा ने उसे बोला कि मैं तो तुम्हारी परीक्षा ले रहा था. तुम तो मेरी बेटी जैसी हो. भक्त की परीक्षा (Exam) लेना बहुत जरूरी होता है. अगले दिन फिर बाबा ने कमरे में बुलाकर भांग की गोली खिला दी. ईश्वर का ध्यान करो और समर्पण का भाव रख सब कुछ दे दो. नशा होने पर बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

6 महीने बाद सेविकाओं ने आश्रम में बुलाया:
पीड़िता बाबा के आश्रम में 6 महीने तक नहीं गई. बाबा की सेविकाओं ने उसे आश्रम में आने के लिए बोला. वह आश्रम में गई तो बाबा ने उससे बात की. रात को बाबा के कमरे में उसे लेकर गए. तब बाबा ने उसे प्रसाद के रूप में भांग की गोली खिला दी. उसे कहा कि तुम्हारे सारे दुख दूर हो जाएंगे. मैं ही भगवान हूं, सब मुझे समर्पण कर दो. उसके साथ अश्लील हरकतें (Servant Porn Actions) करने लगा. फिर दुष्कर्म किया.

Join Whatsapp 26