एम आर प्रतिनिधियों का हुआ टीकाकरण

एम आर प्रतिनिधियों का हुआ टीकाकरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेटेटिव्स यूनियन की बीकानेर इकाई के सचिव सवाईदान चारण ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से बीकानेर इकाई के दवा प्रतिनिधि सदस्यों का लॉयंस क्लब में वेक्सिनेशन कैम्प सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें दवा प्रतिनिधि यूनियन बीकानेर इकाई सचिव कॉमरेड सवाई दान चारण कॉम सैयद ताहिर ,कॉम सुनील गहलोत , सीनियर कॉम एम पी सिंह ने केम्प को सफल बनाने में सहयोग किया ।

Join Whatsapp 26